आईपैड के लिए भी आया व्हाट्सऐप, ये है इस्तेमाल करने का तरीका
क्या है खबर?
ऐपल के आईपैड की गिनती दुनिया के बेहतरीन टैबलेट में होती है, लेकिन अभी तक इसके लिए व्हाट्सऐप उपलब्ध नहीं था।
वेब वर्जन के लिए व्हाट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन अभी तक इसके लिए खास ऐप नहीं था। हालांकि, अब आईपैड के लिए व्हाटसऐप की तरफ से ऐप लाने की तैयारी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपैड यूजर्स ऐप का बीटा वर्जन इंस्टाल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप का बीटा टेस्टर होना जरूरी है।
ऐप
टेस्टफ्लाइट ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है बीटा वर्जन
आईपैड पर व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन टेस्टफ्लाइट ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, आईपैड के लिए दिए गए व्हाट्सऐप में मैक वाले व्हाट्सऐप के समान ही स्प्लिट स्क्रीन इंटरफेस है।
आईपैड के लिए व्हाट्सऐप कंपेनियन मोड का इस्तेमाल करता है, इसलिए इसे iOS या एंड्रॉयड दोनों ही स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है। ऐसे में फोन बंद होने के बाद भी आईपैड पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकेगा।
क्षमता
व्हाट्सऐप के आईपैड वर्जन की क्षमता है सीमित
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप के आईपैड वर्जन की क्षमता भी मैक वर्जन की तरह ही सीमित है। उदाहरण के लिए यूजर्स आईपैड से लाइव लोकेशन नहीं भेज सकते और स्टेटस अपडेट नहीं पोस्ट कर सकते।
हालांकि, यह अभी बीटा दौर में है और उम्मीद है कि स्टेबल वर्जन में ये फीचर उपलब्ध कराए जाएं।
इसके स्टेबल वर्जन के रोलआउट किए जाने की समय-सीमा से जुड़ी कोई जानकारी है, लेकिन इसे अगले कुछ महीने में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस्तेमाल
आईपैड के लिए ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं व्हाट्सऐप बीटा
आईपैड पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने फोन और आईपैड दोनों पर व्हाट्सऐप फॉर बीटा इंस्टाल करना होगा।
एक बार इंस्टाल हो जाने के बाद QR कोड लाने के लिए आईपैड पर व्हाट्सऐप खोलें और व्हाट्सऐप सेटिंग्स> लिंक्ड डिवाइस> लिंक ए डिवाइस पर जाकर टैप करें।
इसके बाद एक QR कोड आएगा जिसे आईपैड के जरिए स्कैन करना होगा।
लिंक होने के बाद यूजर्स बिना फोन के मदद से आईपैड पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप ने हाल ही में व्हाट्सऐप चैनल्स फीचर पेश किया है। एकतरफा ब्रॉडकास्ट टूल के रूप में डिजाइन किए गए चैनल के जरिए एडमिन बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स के साथ अपडेट शेयर कर सकते हैं।
कोई भी यूजर व्हाट्सऐप चैनल बना सकता है और अपने फॉलोअर्स के साथ मैसेज, फोटो आदि शेयर कर सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम सहित कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना व्हाट्सऐप चैनल बनाया है।