जनरेटिव AI के कारण तकनीक में देखने को मिलेगा व्यवधान- सिम्फनी CEO
क्या है खबर?
जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास के कारण अगले 10 वर्षों में सभी तकनीकों में व्यवधान देखने को मिलेगा और यह AI कंपनियों को अपनी रणनीतियों को फिर से बदलने के लिए मजबूर कर सकता है। यह बात सिम्फनी टेक्नोलॉजी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रोमेश वाधवानी ने कही है।
उन्होंने कहा, "हम पिछले कुछ महीनों से जनेरेटिव AI के साथ प्रयोग कर रहे हैं और इसके व्यवहार में अचानक बदलाव के उदाहरण पाए हैं।"
नियुक्ति
कंपनी और अधिक इंजीनियरों की करेगी नियुक्ति
वाधवानी ने कुछ सवालों का जवाब देते हुए बताया कि जनरेटिव AI आज संवेदनशील नहीं है, लेकिन आज की पीढ़ी की AI नए विचारों के साथ आने में सक्षम है और पिछली पीढ़ी की AI इस प्रकार सक्षम नहीं थी।
सिम्फनी टेक्नोलॉजी जेनरेटिव AI के क्षेत्र में अधिक इंजीनियरों को नियुक्त करके देश में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रही है
भारत में इस वक्त इस कंपनी में लगभग 1,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।