एंड्रॉयड 11 है गूगल के मोबाइल OS का सबसे लोकप्रिय वर्जन, सामने आया डाटा
क्या है खबर?
एंड्रॉयड 11 गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड का सबसे लोकप्रिय वर्जन है।
गूगल पिक्सल 6 बनाने वाली कंपनी की ओर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से जुड़ा डाटा शेयर किया गया है।
इस डाटा में बताया गया है कि कितने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रॉयड 11 और इससे पुराने OS वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हालांकि, गूगल की इस लिस्ट में एंड्रॉयड 12 डिवाइसेज का नाम नहीं शामिल किया गया है।
डाटा
सबसे ज्यादा डिवाइसेज में इंस्टॉल है एंड्रॉयड 11
गूगल की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों से पता चला है कि सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज में से 28.3 प्रतिशत में एंड्रॉयड 11 इंस्टॉल है। जबकि पहले इसका इंस्टॉल बेस 24.2 प्रतिशत रहा था।
वहीं, इस लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर रहे एंड्रॉयड 10 का शेयर 23.9 प्रतिशत है। कुल मार्केट शेयर के मामले में एंड्रॉयड 10 को गिरावट देखने को मिली है।
बता दें, इससे पहले तक 26.5 प्रतिशत शेयर के साथ एंड्रॉयड 10 टॉप पर था।
वजह
इसलिए तेजी से बढ़ा एंड्रॉयड 11 यूजरबेस
एंड्रॉयड 10 का यूजरबेस कम होने और एंड्रॉयड 11 के यूजर्स बढ़ने के लिए नए फोन लॉन्चेज को जिम्मेदार माना जा रहा है।
इसके अलावा बड़ी संख्या में पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाले फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने डिवाइसेज अपडेट कर चुके हैं।
बाकी सॉफ्टवेयर वर्जन्स की बात करें तो एंड्रॉयड 9 के पास 16.9 प्रतिशत शेयर है, वहीं जेली बीन वर्जन के सबसे कम 0.4 प्रतिशत यूजर्स बचे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल स्मार्टफोन्स में से करीब 88 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दो अरब से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेज इसपर काम कर रही हैं और यह लाइनक्स कर्नेल पर आधारित है।
एंड्रॉयड 12
सामने नहीं आई एंड्रॉयड 12 यूजर्स की जानकारी
गूगल ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 वर्जन के यूजरबेस की जानकारी नहीं दी है।
हालांकि, इससे जुड़ी एक बड़ी वजह यह है कि ढेरों एलिजिबल डिवाइसेज को भी अब तक एंड्रॉयड 12 का अपडेट नहीं मिल सका है।
वहीं, गूगल ने एंड्रॉयड 13 बीटा टेस्टिंग भी डिवेलपर्स और चुनिंदा डिवाइस यूजर्स के साथ शुरू कर दी है।
साल की आखिरी तिमाही तक एंड्रॉयड 13 का आधिकारिक रोलआउट शुरू हो सकता है।
फायदा
डिवेलपर्स को मिलेगा नए डाटा का फायदा
9to5Google के बताया है कि कंपनी की ओर से शेयर किए गए डाटा की मदद से डिवेलपर्स तय कर सकते हैं कि एंड्रॉयड के किन वर्जन्स के लिए उनकी ऐप्स का सपोर्ट जरूरी है।
इस चार्ज के साथ डिवेलपर्स को इस बात का अंदाजा भी लगता है कि पुराने एंड्रॉयड वर्जन को सपोर्ट ना करने की स्थिति में उन्हें कितने यूजरबेस का नुकसान हो सकता है।
अगले कुछ महीनों में एंड्रॉयड 12 यूजर्स का डाटा शेयर किया जा सकता है।
एंड्रॉयड 13
एंड्रॉयड 13 में मिलेंगे ढेरों अपग्रेड्स
गूगल के एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर वर्जन में बेहतर थीमिंग ऑप्शन, नए प्राइवेसी फीचर्स, बेहतर लैंग्वेज कंट्रोल्स और ऐप परमिशंस पर पूरा नियंत्रण दिया गया है।
इसके अलावा परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिल रहे हैं।
एंड्रॉयड 13 में सबसे ज्यादा फोकस इंटरफेस पर है, जैसा पिछले साल लॉन्च एंड्रॉयड 12 में 'मैटीरियल यू' डिजाइन के साथ देखने को मिला था।
गूगल पिक्सल डिवाइसेज के अलावा करीब एक दर्जन डिवाइसेज में इसे टेस्ट किया जा सकता है।
जानकारी
ऐपल आईफोन्स में iOS 15 इंस्टॉल
ऐपल की ओर से iOS से जुड़ा डाटा शेयर किया गया है। जनवरी में कंपनी ने बताया कि पिछले चार साल में लॉन्च हुए आईफोन्स में से 72 प्रतिशत में लेटेस्ट iOS 15 इंस्टॉल है। वहीं, करीब 26 प्रतिशत ऐक्टिव यूजरबेस iOS 14 पर है।