जल्द भारत में लॉन्च होगा iQOO Z6 5G स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO भारत में अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z6 5G के लॉन्च की तैयारी कर रही है। iQOO का नया स्मार्टफोन के पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z5 के सक्सेसर के रूप में आने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि फोन से जुड़े रेडर्स ऑनलाइन सामने आए हैं, जिनमें iQOO Z6 5G के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी गई है। iQOO फोन में 120Hz डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC मिलेगा।
iQOO इंडिया ने बनाया डेडिकेटेड वेबपेज
iQOO इंडिया की वेबसाइट ने भारत में iQOO Z6 5G के लॉन्च की जानकारी देने के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज बनाया है। इस फोन को 'कमिंग सून' टैग के साथ लिस्ट किया गया है। टिपस्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि फोन को भारत में 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस और कलर वेरिएंट से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया था।
हैंडसेट में मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले
iQOO Z6 5G में पतले बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया जाएगा। हैंडसेट में 6.58 इंच का फुल-HD+LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। iQOO Z6 5G दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। पिछले महीने, टिपस्टर पारस गुगलानी ने दावा किया था कि iQOO Z6 5G भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) डेटाबेस पर मॉडल नंबर Vivo I2127 के साथ देखा गया है।
फोन में मिलेगा स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोन से जुड़े कुछ हार्डवेयर डिटेल्स भी साझा किए हैं। मुकुल का कहना है कि फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसमें 8GB तक रैम, 4GB वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसके साथ ही iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में में 5-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम और 5G कनेक्टिविटी भी होगी।
फोन में मिलेगा 50MP का मुख्य शूटर
iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला आयताकार कैमरा यूनिट भी मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य शूटर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में सामने की तरफ 16MP कैमरा दिया जाने की संभावना है। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध कराया जाएगा।
इतनी होगी iQOO Z6 5G की कीमत
iQOO Z6 5G की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी की भारत में इसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये हो सकती है।