
ChatGPT को टक्कर देने के लिए चीनी कंपनी बाइडू जल्द लॉन्च करेगी अपना AI चैटबॉट
क्या है खबर?
Open AI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देने के लिए जल्द ही चीन की टेक कंपनी बाइडू इंक अपना AI चैटबॉट सर्विस लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह मार्च में 'एर्नी बॉट' नामक ChatGPT के समान सर्विस का परीक्षण पूरा कर लेगी।
मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने बताया की मार्च में इस सर्विस को शुरू करने के बाद बाइडू इसे अपने सर्च इंजन के साथ जोड़ देगी।
चैटबॉट
गूगल भी लॉन्च करेगी अपना चैटबॉट
टेक दिग्गज कंपनी गूगल भी जल्द अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट सर्विस लॉन्च करने वाली है।
गूगल के CEO सुंदर पिचई ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यूजर्स के फीडबैक के लिए कंपनी जल्द बार्ड नामक AI सर्विस शुरू करने जा रही है।
गूगल इस AI चैटबॉट सर्विस को शुरू करने के बाद इसे अपने सर्च इंजन के साथ जोड़ देगी, इससे यूजर्स और आसानी से अपने सवालों का जवाब प्राप्त कर सकेंगे।