
'अवतारीफाइ' ऐप की मदद से बोल रही हैं तस्वीरें, ऐसे करें इस्तेमाल
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक के बाद एक ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं और इन दिनों एक नई ऐप चर्चा में है।
यूजर्स इन दिनों शॉर्ट वीडियोज शेयर कर रहे हैं, जिनमें तस्वीरों में बने चेहरे कुछ गाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ऐसा iOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद अवतारीफाइ: AI फेस एनिमेटर (Avatarify: AI Face Animator) ऐप की मदद से हो रहा है।
यह ऐप तस्वीरों में चेहरे पहचानकर उनके एक्सप्रेशंस में बदलाव कर सकती है।
ऐप
मजेदार वीडियो बना देती है ऐप
अवतारीफाइ ऐप की मदद से चेहरों के एक्सप्रेशंस बदले जा सकते हैं और उन्हें कोई गाना गाते हुए दिखाया जा सकता है।
ऐसा करने के लिए सिर्फ आपके आईफोन में ऐप और फोटो की जरूरत होगी।
ऐपल ऐप स्टोर पर अवतारीफाइ ऐप को 4.8 स्टार रेटिंग मिली है और 22,000 से ज्यादा यूजर्स इसे रेट कर चुके हैं।
आइए इस ऐप और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में और ज्यादा जानते हैं।
परिचय
क्या है अवतारीफाइ ऐप?
अवतारीफाइ एक AI एनिमेटर ऐप है, जो एडवांस्ड न्यूरल नेटवर्क की मदद से फोटो में दिख रहे चेहरे पर एनिमेशन फिट कर सकती है।
उदाहरण के लिए, इस ऐप के साथ किसी फोटो में बने चेहरे को गाना गाते हुए दिखाया जा सकता है, चाहे वह फोटो किसी सिलेब्रिटी की हो या फिर किसी दोस्त की।
ऐप की मदद से बनने वाले वीडियो में चेहरा असली में बोलते या गाना गाते हुए सा लगता है।
ऐप स्टोर
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नहीं उपलब्ध है ऐप
अवतारीफाइ ऐप का कोई वर्जन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और फिलहाल यह ऐप केवल iOS डिवाइसेज पर काम करती है।
ऐप स्टोर पर डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "अवतारीफाइ के साथ वह बनिए, जो आप बनना चाहते हैं। किसी सिलेब्रिटी या अपने बॉस की फोटो अपलोड कीजिए और शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करिए। हमारा एडवांस्ड न्यूरल नेटवर्क आपके सभी फेशियल एक्सप्रेशंस और इमोशंस फोटो में लाकर इसमें जान डाल देगा।"
तरीका
ऐसे इस्तेमाल करें अवतारीफाइ ऐप
ऐप स्टोर से अवतारीफाइ डाउनलोड करने के बाद इसे जरूरी परमिशंस दीजिए और अपने फोन की गैलरी से एक फोटो चुनिए।
ध्यान रहे कि फोटो में चेहरा साफ दिख रहा हो और स्केल में फिट हो जाए।
आप कई GIFs में से चुन सकते हैं या फिर लाइव मोड के साथ अपना वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसके बाद ऐप अपने आप फोटो में दिख रहे चेहरे को एनिमेट कर देगी और आप वीडियो सेव या शेयर कर पाएंगे।