Page Loader
बिटकॉइन और ईथर की कीमत अब ट्विटर पर कर सकते हैं चेक, जानें कैसे
क्रिप्टोकरेंसी की कीमत अब ट्विटर पर भी चेक कर सकते हैं। (तस्वीर: अन्प्लाश)

बिटकॉइन और ईथर की कीमत अब ट्विटर पर कर सकते हैं चेक, जानें कैसे

Dec 22, 2022
07:49 pm

क्या है खबर?

क्रिप्टोकरेंसी में रुचि रखने वाले यूजर्स के लिए ट्विटर के CEO एलन मस्क नया फीचर लेकर आए हैं। इस नए फीचर के तहत माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी के नाम को सर्च कर उसकी कीमत तथा मार्केट मूवमेंट पर नजर रख सकते हैं। पहले चरण में बिटकॉइन और ईथर को पहली दो क्रिप्टोकरेंसी के रूप में चुना गया है, जिनकी कीमतें आप '$' चिन्ह ($BTC और $ETH) के साथ ट्विटर सर्च बार में टाइप कर प्राप्त कर सकते हैं।

जानकारी

ट्विटर लॉन्च कर सकती है अपना क्रिप्टो टोकन

मस्क ने नवंबर में कहा था कि उनकी 'ट्विटर 2.0' की योजना में प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो भुगतान की सुविधा शामिल की जाएगी। माना जा रहा कि ट्विटर अपने क्रिप्टो टोकन को लॉन्च करने वाला है और इसे 'ट्विटर कॉइन' कहा जा सकता है। इस टोकन को प्लेटफॉर्म पर भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें, ट्विटर जल्द क्रिप्टो फीचर में सुधार करेगी तथा BTC और ETH के साथ अधिक क्रिप्टो को शामिल करने वाली है।