Page Loader
एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं, जानिए कौन बना नंबर एक
एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं

एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं, जानिए कौन बना नंबर एक

लेखन गजेंद्र
Dec 14, 2022
11:11 am

क्या है खबर?

कभी 28 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी रहे टेस्ला के CEO और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की जगह बर्नाड अरनाल्ट ने ले ली है। फोर्ब्स के मुताबिक, फैशन जगत की कंपनी लूई वीटॉन के मालिक अरनाल्ट को टेस्ला के शेयर गिरने से फायदा हुआ। लूई वीटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) कंपनी के शेयर बढ़ने से अरनाल्ट की संपत्ति लगभग 15.4 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।

जानकारी

2021 में अमेजन के मालिक को पछाड़ आगे आए थे मस्क

मस्क सितंबर, 2021 में अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने थे। मस्क की संपत्ति अब घटकर 14.7 लाख करोड़ रुपये है जो इस साल लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये गिरी है। 73 वर्षीय फ्रांसिसी व्यवसायी अरनाल्ट LVMH कंपनी के CEO हैं। इस कंपनी में 70 से अधिक अलग-अलग प्रोडक्ट की कंपनियां हैं। इंजीनियरिंग से करियर शुरू करने वाले अरनाल्ट के चार बच्चे हैं जो कंपनी के अलग-अलग हिस्सों को संभाल रहे हैं।