Page Loader
व्हाट्सऐप डाउन होने से करोड़ों यूजर्स हुए प्रभावित, करीब दो घंटे बाद शुरू हुई सेवा
व्हाट्सऐप डाउन होने से हजारों यूजर्स प्रभावित

व्हाट्सऐप डाउन होने से करोड़ों यूजर्स हुए प्रभावित, करीब दो घंटे बाद शुरू हुई सेवा

Oct 25, 2022
04:22 pm

क्या है खबर?

मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगभग दो घंटे तक बंद रहने के बाद फिर से शुरू हो गया है। इस बीच कई यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दरअसल, मौजूदा समय में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए ही नहीं, बल्कि इसका इस्तेमाल कॉलिंग, पेमेंट जैसे काम के लिए भी किया जाता है। ऐसे में व्हाट्सऐप का बंद हो जाना यूजर्स के लिए कई तरह की समस्याओं को जन्म दे देता है।

शिकायत

शिकायत में मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले यूजर्स की संख्या ज्यादा

आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर के मुताबिक, दोपहर 12:30 बजे से कंपनी का सर्वर डाउन हो गया था जो लगभग दो घंटे बाद सही हुआ। भारत में लगभग 28,413 यूजर्स ने 12:30 बजे तक व्हाट्सऐप डाउन की समस्या की सूचना दी थी। इसमें 69 फीसदी मैसेज भेजने और रिसीव करने की शिकायत शामिल हैं। इसके अलावा सात फीसदी शिकायत ऐप संबंधित समस्या और 24 फीसदी सर्वर कनेक्शन की समस्या बता रहे थे।

स्तर

वैश्विक स्तर पर दिखी व्हाट्सऐप डाउन की समस्या

रॉयटर्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप आउटेज की समस्या वैश्विक स्तर पर देखने को मिली है। इस लिस्ट में एशिया, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका और यूरोप के यूजर्स शामिल है। यूनाइटेड किंगडम से 68,000 से अधिक यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। सिंगापुर में 19,000 लोगों और दक्षिण अफ्रीका में 15,000 लोगों ने समस्याओं की सूचना दी।

शिकायत

शिकायत के साथ ट्विटर पर बना व्हाट्सऐप का मजाक

हर बार की तरह इस बार में व्हाट्सऐप डाउन की शिकायतें ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। धीरे-धीरे शिकायतों को अंबार लगने लगा। ट्विटर पर यूजर्स की शिकायतों के साथ-साथ मीम्स को भी जमकर शेयर किया जाने लगा यूजर्स तरह-तरह के मीम्स शेयर करके व्हाट्सऐप का मजाक बनाने लगे। मधुस्मिता नाम की यूजर ने लिखा है कि व्हाट्सऐप डाउन की खबर लगते ही लोग ट्विटर पर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर बन रहा मजाक

वजह

सर्वर से जुड़ी दिक्कतें बनती हैं वजह

मेटा जैसी बड़ी कंपनी को अपने करोड़ों यूजर्स का डाटा बड़े सर्वर्स पर स्टोर करना पड़ता है। एक सर्वर में कोई सुधार या बदलाव करने की स्थिति में कंपनियां दूसरे वैकल्पिक सर्वर का इस्तेमाल करती हैं। यूजर्स डाटा एक से दूसरे सर्वर में कॉपी करते या भेजते वक्त ऐसी तकनीकी खामियां सामने आ सकती हैं। इसके पहले भी कई बार व्हाट्सऐप डाउन हो चुका है। फिलहाल, कंपनी ने आउटेज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।