Page Loader
ट्विटर के बाद एलन मस्क अब टेस्ला में भी करेंगे कर्मचारियों की छंटनी, जानें वजह
नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग पर अगले साल से रोक लगा सकता है। (तस्वीर: अन्प्लाश)

ट्विटर के बाद एलन मस्क अब टेस्ला में भी करेंगे कर्मचारियों की छंटनी, जानें वजह

Dec 22, 2022
01:11 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद भारी संख्या में कर्मचारियों को निकाल दिया। अब मस्क टेस्ला कंपनी में भी जल्द ही नौकरियों की कटौती करने वाले हैं। द इलेक्ट्रेक की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला 2023 की पहली तिमाही में हायरिंग फ्रीज और छंटनी करने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में टेस्ला ने भर्ती पर रोक लगाकर अपने 10% कर्मचारियों को निकाल दिया था।

जानकारी

संभावित छंटनी की क्या है वजह?

टेस्ला में संभावित छंटनी की सबसे बड़ी वजह टेस्ला के स्टॉक में सालभर हुई गिरावट मानी जा सकती है। हालांकि, इस मामले को लेकर फिलहाल मस्क और टेस्ला की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें, 2022 में टेस्ला के शेयर की कीमत लगातार घटी है। पिछले कुछ महीनों में मेटा, अमेजन, सिस्को, इंटेल, माइक्रोन और एचपी जैसी लगभग सभी बड़ी टेक कम्पनियों ने लगातार छंटनी की घोषणा की है।