Page Loader
ट्विटर न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म रिव्यू को करेगा बंद, जल्दी डाऊनलोड करें अपना डाटा
ट्विटर न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म रिव्यू को बंद करने वाला है

ट्विटर न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म रिव्यू को करेगा बंद, जल्दी डाऊनलोड करें अपना डाटा

Dec 15, 2022
05:39 pm

क्या है खबर?

ट्विटर ने अपने न्यूजलेटर प्लेटफॉर्म रिव्यू को बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म 18 जनवरी, 2023 को बंद कर दी जाएगी। रिव्यू ने न्यूजलेटर लेखकों को संदेश भेजा कि उन्होंने रिव्यू को बंद करने का कठिन निर्णय लिया है। लेखक अपने न्यूजलेटर्स और एनालिटिक्स 17 जनवरी तक ही डाउनलोड कर सकेंगे, 18 जनवरी को सारा डाटा मिटा दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 20 दिसंबर को सभी सब्सक्रिप्शन भी रद्द कर देगी।

जानकारी

ट्विटर बढ़ाएगा कैरेक्टर लिमिट

एलन मस्क के अनुसार, ट्विटर कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 करने वाला है। ट्विटर का यह बदलाव रिव्यू प्रेमियों को थोड़ा राहत दे सकता है। बता दें, रिव्यू सबस्टैक और मीडियम जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता रहा है। वैसे तो रिव्यू सबस्टैक जितना बड़ा हिट नहीं हुआ, लेकिन ट्विटर को इस प्लेटफॉर्म से काफी फायदा हुआ। ऐसे में यह अजीब है कि मस्क स्क्रॉल के बाद अब रिव्यू को भी बंद करना चाहते हैं।