व्हाट्सऐप पर बीटा यूजर्स को मिल रहा फेसबुक जैसा अवतार फीचर
फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम के बाद अब यूजर्स जल्द ही व्हाट्सऐप पर भी अवतार फीचर का इसतेमाल कर पाएंगे। लेटेस्ट अपडेट में बीटा यूजर्स को फीचर का सपोर्ट मिल रहा है। WABetaInfo के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर्स को एंड्रॉयड 2.22.23.9 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप बीटा के जरिए अवतार फीचर का सपोर्ट दिया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स इन अवतार का इस्तेमाल शेयर करने के साथ-साथ प्रोफाइल पिक्चर के रूप में सेट करने के लिए कर सकते हैं।
अवतार फीचर क्यों है जरूरी?
मेटावर्स की दुनिया में हर एक चीज आभासी होती है, जिसका मतलब ऐसी दुनिया से है जिसमें आप ना होते हुए भी मौजूद रहते हैं। इसके लिए अवतार बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह मेटावर्स की दुनिया में वास्तविकता का अहसास दिलाते हैं। अवतार किसी शख्स को डिजिटली प्रकट करने का काम करेगा, जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर अवतार के मिलेंगे कई पोज
अगर आप एंड्रॉयड बीटा यूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं तो आप आसानी से अवतार को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर 'अवतार' कैटेगरी को चुनना होगा। इसके बाद आप अपने डिजिटल अवतार को जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं। अवतार बनने के बाद व्हाट्सऐप अपने आप कई तरह के पोज तैयार कर देता है, जिसको आप आसानी से दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
कुछ बीटा टेस्टर्स को मिली है अवतार बनाने की सुविधा
व्हाट्सऐप ने उन यूजर्स के लिए अवतार रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने एंड्रॉयड 2.22.23.9 अपडेट के लिए नवीनतम व्हाट्सऐप बीटा इंस्टॉल किया है। यह एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.23.8 के लिए भी है। बता दें कि यह अपडेट सभी बीटा टेस्टर के लिए जारी नहीं किया है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने ऐप को अपडेट रखें। आने वाले समय में यह फीचर सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
मेटा ने पहली बार 2019 में अवतार किया पेश
मेटा ने 2019 में पहली अपना अवतार फीचर पेश किया था, जो फेसबुक मैसेंजर और न्यूज फीड के लिए था। आपको बता दें मेटा ने हाल ही में यूजर्स को अपना 3D अवतार बनाने और उसे अन्य प्लटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और मैसेंजर में शेयर करने की सुविधा भी दी थी। मेटा के इस नए स्टोर में यूजर्स अपने अवतार को ब्रांडेड कपडे पहना सकेंगे। व्हाट्सऐप के बाद अब अवतार फीचर मेटा के तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।