टेस्ला के बाद एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में मिल सकती है मंजूरी
क्या है खबर?
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को जल्द ही भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है।
द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं और भारतीय अंतरिक्ष नियामक IN-SPACe इसकी समीक्षा करेगा।
यह सेवा शुरू करने के लिए कंपनी को दूरसंचार और स्पेक्ट्रम विभाग से भी लाइसेंस लेना होगा। यह फैसला मस्क, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया बैठक के बाद आया है।
विवाद
स्पेक्ट्रम आवंटन पर विवाद
भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा को लेकर स्थानीय कंपनियों और स्टारलिंक के बीच एक बड़ा मुद्दा स्पेक्ट्रम आवंटन है।
मस्क की कंपनी चाहती है कि स्पेक्ट्रम सीधे दिया जाए, जबकि कुछ कंपनियां नीलामी की मांग कर रही हैं। केंद्र सरकार भी स्पेक्ट्रम आवंटन के पक्ष में है, जिससे स्टारलिंक को फायदा मिल सकता है।
अगर सबकुछ सही रहा, तो स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू कर सकती है, जिससे दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
तैयारी
टेस्ला की भारत में एंट्री की तैयारी
मस्क ने भारत में स्टारलिंक के साथ-साथ अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के भविष्य पर भी चर्चा की है।
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला अप्रैल, 2025 से भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। कंपनी शुरुआती दौर में बर्लिन से कारों का आयात करेगी और बाद में भारत में एक कारखाना स्थापित करेगी, जो महाराष्ट्र में बनने की संभावना है।
इसके अलावा, मुंबई और दिल्ली में टेस्ला के शोरूम खोलने की भी योजना बनाई जा रही है।