Page Loader
दिल्ली प्रीमियर लीग का 2 अगस्त से होगा आगाज, यहां देखें टीमें और अन्य विवरण
अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा DPL 2025 का फाइनल मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@DelhiCapitals)

दिल्ली प्रीमियर लीग का 2 अगस्त से होगा आगाज, यहां देखें टीमें और अन्य विवरण

Jul 22, 2025
05:05 pm

क्या है खबर?

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 संस्करण का आगाज 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। 20 ओवरों के इस टूर्नामेंट की शुरुआत उद्घाटन समारोह के साथ होगी और उसके बाद पहला मैच खेला जाएगा। इस लीग का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा। किसी भी मौसम संबंधी व्यवधान या अप्रत्याशित घटना की स्थिति में फाइनल के लिए एक रिजर्व डे का भी प्रावधान किया गया है।

समूह

DPL के समूहों पर एक नजर 

DPL के दूसरे संस्करण में 8 पुरुष और 4 महिला टीमें होंगी। पुरुषों टीमों को 4-4 के दो समूहों में बांटा है। ग्रुप-A में आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीमों को शामिल किया गया है। ग्रुप-B में वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 जैसी टीमें हैं। पुरुष और महिला लीग में अंक प्रणाली होगी। जीत पर 2 अंक मिलेंगे। टाई पर सुपर ओवर होगा।

मैच

पुरुषों के टूर्नामेंट में कुल 40 मैच होंगे

पुरुषों के टूर्नामेंट में 40 मैच होंगे, जिनमें प्रत्येक टीम 10 मैच खेलेगी। शीर्ष 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। शीर्ष 2 टीमें क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी, जिसमें विजेता सीधे फाइनल में पहुच जाएगी। इस बीच, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी, जहां हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, सेंट्रल दिल्ली क्वींस और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 4 महिला टीमें हैं।

जानकारी

DPL 2024 में कौन रहा था विजेता? 

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराकर 2024 में हुए पहले पुरुष DPL टी-20 संस्करण का खिताब जीता। वहीं, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को हराकर महिला टूर्नामेंट का खिताब जीता था।