एलन मस्क का दौरा रद्द होने पर भी टेस्ला की योजना पटरी पर, लगाएगी निर्माण प्लांट
क्या है खबर?
टेस्ला के CEO एलन मस्क का इस सप्ताह भारत दौरा भले ही स्थगित हो गई हो, लेकिन उसकी देश में कारोबार शुरू करने की योजना अभी भी पटरी पर है।
मस्क की इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक होने संभावना थी।
इससे पहले ही 20 अप्रैल को टेस्ला प्रमुख ने व्यस्तता बताते हुए सोशल मीडिया पर दौरा स्थगित होने की जानकारी साझा की। हालांकि, उन्होंने इस साल के अंत तक भारत आने के भी संकेत दिए हैं।
कारण
इस कारण रद्द हुआ मस्क का दौरा
सूत्रों की मानें तो एलन मस्क का भारत दौरा रद्द होने के पीछे का कारण देश में चल रहे लोकसभा चुनाव है क्योंकि केंद्र सरकार चुनाव प्रचार में व्यस्त है और इस दौरान किसी भी नई आर्थिक नीति की घोषणा नहीं कर सकती है। इसलिए, यह दौरा बेनतीजा रहता।
ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद नई सरकार के गठन के बाद टेस्ला प्रमुख फिर से देश में दौरे का कार्यक्रम तय करेंगे।
EV नीति
नई EV नीति का फायदा उठाना चाहती है टेस्ला
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले महीने नई EV नीति की घोषणा की थी।
विदेशी कंपनियों के लिए कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात कर कम करने की घोषणा की थी।
इसके लिए 3 साल के भीतर वाहन निर्माण प्लांट लगाने के लिए कम से कम 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,150 करोड़ रुपये) निवेश करने की शर्त रखी गई।
इसी का फायदा उठाने के लिए टेस्ला यहां प्लांट लगाने की योजना बना रही है।