Page Loader
एलन मस्क के DOGE कमीशन को मिली अमेरिकी ट्रेजरी तक पहुंच, प्रमुख अधिकारी ने दिया इस्तीफा 
एलन मस्क के DOGE कमीशन को मिली ट्रेजरी तक पहुंच

एलन मस्क के DOGE कमीशन को मिली अमेरिकी ट्रेजरी तक पहुंच, प्रमुख अधिकारी ने दिया इस्तीफा 

Feb 02, 2025
09:48 am

क्या है खबर?

एलन मस्क द्वारा संचालित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) को अमेरिकी ट्रेजरी के संवेदनशील डाटा तक पहुंच मिल गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर और सरकारी भुगतान प्रणालियां शामिल हैं। यह संगठन सरकारी खर्च कम करने और कर्मचारियों की संख्या घटाने पर काम कर रहा है। इस फैसले के बाद करदाताओं की महत्वपूर्ण जानकारी तक इसकी पहुंच बढ़ गई है। माना जा रहा है कि यह कदम सरकारी कार्यक्रमों में बदलाव करने के लिए उठाया गया है।

प्रतिक्रिया

डेमोक्रेट नेता ने जताई चिंता

सीनेट के डेमोक्रेट नेता रॉन विडेन ने चिंता जताई कि मस्क से जुड़े अधिकारी सरकारी भुगतान प्रणालियों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने ट्रेजरी सचिव को पत्र लिखकर आगाह किया कि इस डाटा का दुरुपयोग हो सकता है। इसी बीच, ट्रेजरी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डेविड लेब्रिक ने 30 साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने संदेश में वित्तीय सेवाओं को महत्वपूर्ण बताया, लेकिन इस फैसले के पीछे DOGE की भूमिका पर कोई टिप्पणी नहीं की।

बयान

मस्क ने क्या कहा?

मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रेजरी के भुगतान अधिकारी हमेशा सभी ट्रांजैक्शनों को मंजूरी देते थे, चाहे वे धोखाधड़ी से जुड़े हों या आतंकवाद से। हालांकि, उन्होंने इस दावे का कोई प्रमाण नहीं दिया। DOGE का नेतृत्व पहले मस्क और विवेक रामास्वामी कर रहे थे, जिन्होंने सरकारी खर्च और कर्मचारियों की संख्या घटाने का लक्ष्य रखा था। बाद में रामास्वामी संगठन से अलग हो गए, क्योंकि वे अब ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।