
दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं तापसी पन्नू, सामने आई ये दिलचस्प जानकारी
क्या है खबर?
अभिनेत्री तापसी पन्नू को पिछली बार फिल्म 'खेल खेल में' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। आने वाले समय में तापसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी। इन दिनों वह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गांधारी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब खबर आ रही है कि 'गांधारी' के बाद तापसी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म लेकर दर्शकों के बीच हाजिर होने वाली हैं।
रिपोर्ट
जल्द हो सकता है फिल्म का ऐलान
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, तापसी पहली बार दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए तैयार हैं। वह एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रही हैं। एक सूत्र ने कहा, "गांधारी के बाद तापसी दर्शकों को कुछ अलग और ताजा करके हैरान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 'गांधारी' में दमदार एक्शन किरदार निभाने के बाद वह कॉमेडी जॉनर में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगी।" उम्मीद है कि निर्माता जल्द ही इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं।
आगामी फिल्में
तापसी की ये फिल्में भी हैं कतार में
तापसी फिल्म 'गांधारी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह फिलहाल इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसका काम पूरा करने के बाद तापसी, अनुभव सिन्हा की फिल्म 'मुल्क 2' की शूटिंग शुरू करेंगी। इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में तापसी एक मां की भूमिका में हैं, जो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं। तापसी के खाते से फिल्म 'वो लड़की है कहां' भी जुड़ी है, जिसके हीरो प्रतीक गांधी हैं।