टेस्ला अभी भी कर रही कर्मचारियों की छंटनी, कई लोगों को मिला नोटिस
अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपने कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही है। कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने 2 वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था और आप कंपनी ने कई अन्य कर्मचारियों को छंटनी के नोटिस भेजे हैं। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी से प्रभावित कई कर्मचारियों ने लिंक्डइन पर अपने अनुभव भी साझा किए हैं, उन्होंने प्राप्त मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
टेस्ला में पहले की गई नौकरियों में कटौती
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने 14 अप्रैल को घोषणा की थी कि कंपनी नौकरी के कार्यों में ओवरलैप के कारण अपने कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत से अधिक की कटौती करेगी। इस घोषणा के तुरंत बाद सुपरचार्जिंग टीम के 500 से अधिक लोगों ने अपनी नौकरी खो दी। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी मार्केटिंग और कुछ अन्य विभागों से अपने हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।
वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी जारी
पिछले साल की तरह ही इस साल भी दुनियाभर की बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की बड़ी संख्या में छंटनी कर रही हैं। छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच दुनियाभर की लगभग 270 कंपनियों ने 60,000 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। इस साल छंटनी करने वाली इन कंपनियों में गूगल, अमेजन, सिस्को और मोजिला समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं।