टेस्ला ने भारत में अपनी योजना पर साध रखी चुप्पी, सरकारी अधिकारी ने कही यह बात
क्या है खबर?
टेस्ला की भारत में कारोबार शुरू करने की चर्चाएं भले ही जाेरों पर हों, लेकिन उसने अपनी रणनीति को लेकर चुप्पी साध रखी है।
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी ने अभी तक देश में EV निर्माण प्लांट लगाने के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा है कि टेस्ला ने अभी तक नई EV नीति के तहत सरकार को अपनी भारत की योजनाओं के बारे में नहीं बताया है।
दौरा स्थिगित
एलन मस्क ने स्थिगित कर दिया था भारत दौरा
PTI से बातचीत में सरकारी अधिकारी ने कहा कि EV नीति हमेशा सभी के लिए समान थी, वे (टेस्ला) बस चुप हैं और वाणिज्यिक निर्णयों की घोषणा कंपनियों द्वारा की जाती है।
देश में अपनी रणनीति का खुलासा करने को लेकर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत का दौरा करने वाले थे, लेकिन उन्होंने आखिरी समय में यात्रा स्थगित कर दी।
इसके पीछे देश में चल रहे लोकसभा चुनावों काे कारण माना जा रहा है।
उम्मीद
चुनाव के बाद हो सकती है टेस्ला की घोषणा
उम्मीद की जा रही थी कि टेस्ला के CEO लोकसभा चुनाव के बाद भारत में फिर से दौरा कर प्लांट लगाने की योजना की घोषणा कर सकते हैं।
दरअसल, अमेरिकी EV निर्माता देश में केंद्र सरकार की ओर से मार्च में पेश की गई नई EV नीति का फायदा उठाना चाहती है।
देश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए घोषित नई नीति तहत विदेशी कंपनियों को चुनिंदा EVs पर आयात शुल्क में छूट मिलेगी। ।