Page Loader
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें फैक्ट्री से लोडिंग डॉक तक अपने आप पहुंची, सामने आया वीडियो 
टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों में FSD तकनीक की पेशकश करेगी (तस्वीर: एक्स/@tweetsby_saad)

टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें फैक्ट्री से लोडिंग डॉक तक अपने आप पहुंची, सामने आया वीडियो 

Jan 29, 2025
09:18 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) तकनीक की खोज में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टेस्ला AI द्वारा एक्स पर साझा किया गए एक वीडियो में इस तकनीक से लैस कारों को बिना मानवीय हस्तक्षेप के फैक्ट्री से निर्धारित लोडिंग डॉक लेन तक खुद ही चलते हुए दिखाया गया है। यह बिना निगरानी FSD की दिशा में एक प्रमुख मील का पत्थर है। इस उपलब्धि पर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान 

इस उपलब्धि पर मस्क ने क्या कहा?

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने इस वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए कहा, "अनसुपरवाइज्ड फुल सेल्फ-ड्राइविंग शुरू होती है।" टेस्ला AI ने FSD तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक कारों के संचालन को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो भी साझा किया। पूरी प्रक्रिया ऑटोनॉमस ड्राइविंग शुरू करने के लिए एक बटन दबाने और ब्रेक दबाने जितनी सरल है। परेशानी रहित ड्राइविंग के लिए आप सेटिंग्स में ब्रेक कंर्फमेशन को डिसेबल भी कर सकते हैं।

फायदा 

FSD गाड़ियों में करेगी यह काम 

टेस्ला का ऑटोपायलट सिस्टम ऑटोमोटिव जगत में गेम-चेंजिंग तकनीक है, जो एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट क्षमताएं प्रदान करता है। यह कारों को लेन के भीतर अपने आप चलने, गति बढ़ाने और ब्रेक लगाने की अनुमति देता है। फुल सेल्फ-ड्राइविंग क्षमता राजमार्गों पर लेन परिवर्तन और एक टच के साथ कार को ऑटोमैटिक रूप से पार्क करने में मदद करता है। यह मनुष्यों द्वारा किए जाने वाले ड्राइविंग कार्यों को ऑटोमैटिक करने की टेस्ला की योजना का हिस्सा है।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post