
करुण नायर घरेलू क्रिकेट में फिर से करेंगे कर्नाटक का प्रतिनिधित्व, विदर्भ से मिली NOC
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेल रहे बल्लेबाज करुण नायर घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 के लिए अपनी घरेलू टीम कर्नाटक में वापसी के लिए तैयार हैं। नायर पिछले 2 सत्रों में विदर्भ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें विदर्भ क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया है। बता दें कि कर्नाटक ने आगामी सत्र के लिए नायर के साथ फिर से अनुबंध किया है।
प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है नायर का प्रदर्शन
नायर का घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के साथ शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस साल विदर्भ को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया और 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए । उन्होंने केरल के खिलाफ फाइनल में शानदार शतकीय पारी भी खेली थी। वह प्रथम श्रेणी में 119 मैचों में 48.86 की औसत से 8,601 रन बना चुके हैं। उनके नाम 24 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए तिहरा शतक भी लगाया है।
रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में किया रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
नायर के लिए भारतीय टीम में वापसी का अधार विजय हजारे ट्रॉफी रही है। 50 ओवरों के टूर्नामेंट में विदर्भ उपविजेता रही थी। नायर ने 8 पारियों में 124.04 के स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए थे। नायर ने टूर्नामेंट के दौरान लगातार 5 शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। वह अपनी 8 पारियों में से 6 में नाबाद रहे। नतीजतन, नायर की आठ साल से ज्यादा समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गई।
जानकारी
इंग्लैंड में कैसा रहा है नायर का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नायर ने 3 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने नई गेंद की चमक कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है। हालांकि, वह अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उनके स्कोर 0, 20, 31, 26, 40, 14 के रहे हैं।