मंदी के बावजूद महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक वाहन योजनाओं पर कायम, टेस्ला की एंट्री पर यह कहा
वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री में मंदी के बावजूद, महिंद्रा एंड महिंद्रा का लक्ष्य अपनी मूल EV योजनाओं पर कायम रहना है। कंपनी के CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा, "हम अपनी EV बिक्री को लेकर आश्वस्त हैं। हमारी EV डिजाइन और तकनीक भारतीय बाजार में एक अलग श्रेणी बनाएगी।" इसके साथ ही कंपनी ने दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला से भारत में मुकाबला करने की भी बात कही है।
टेस्ला की एंट्री को लेकर यह कहा
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के भारत में प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर जेजुरिकर ने कहा कि अभी यह अटकलबाजी लगती है। CNBC-TV18 से बातचीत में उन्होंने कहा, "आइए इंतजार करें और देखें कि टेस्ला भारत में कब और कैसे प्रवेश करता है।" कंपनी प्रमुख ने आगे कहा, "नए प्रवेशकों से इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी को बढ़ने में मदद मिलेगी, हम समान स्तर पर किसी के भी साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।''
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में दबदबा कायम करने का लक्ष्य
EV सेगमेंट के अलावा भारतीय कार निर्माता का लक्ष्य अभी लॉन्च हुई XUV 3XO के साथ SUV बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करना है। जेजुरिकर ने बताया कि अभी तक कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सफल नहीं थी, लेकिन नए लॉन्च के साथ बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, "अगले 2-3 वर्षों में हम कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नंबर एक बनना चाहते हैं।" बता दें, महिंद्रा XUV 3XO को 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।