
राजस्थान के बाद ओडिशा में भी पटाखों की ब्रिकी पर रोक, कर्नाटक कर रहा विचार
क्या है खबर?
राजस्थान के बाद अब ओडिशा सरकार ने भी राज्य में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है।
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राज्य में 10-30 नवंबर के बीच पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगाया है।
सरकार ने कहा कि महामारी के दौरान पटाखे जलाने से होने वाले धुएं से लोगों को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस बीच अगर कोई पटाखे बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बयान
कोरोना संक्रमितों की सेहत बिगाड़ सकते हैं पटाखों से निकले रसायन
राज्य सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महामारी की स्थिति और सर्दियों के मौसम में पटाखे जलाने से होने वाले नुकसान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 10 से 30 नवंबर के बीच राज्य में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है।
बयान में कहा गया है पटाखों से कई खतरनाक रसायन निकलते हैं, जो कोरोना संक्रमित मरीजों और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ओडिशा
सरकार ने लोगों से की सहयोग की अपील
सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम और अन्य कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को उचित आदेश दे दिए गए हैं।
सरकार ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने की अपील की है। साथ ही लोगों से मिट्टी के दिये और मोमबती जलाकर यह त्योहार मनाने की अपील की गई है।
शुरुआत
राजस्थान में भी पटाखों की बिक्री पर लग चुकी है रोक
ओडिशा से पहले राजस्थान सरकार ने भी दिवाली पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेशवासियों की जीवन की रक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है। आतिशबाजी से निकलने वाले धुएं के कारण कोरोना मरीजों के साथ ही हृदय और श्वास रोगियों को भी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दिवाली पर लोगों को आतिशबाजी से बचना होगा।
जानकारी
पटाखों की बिक्री के लिए नहीं दिए जाएंगे लाइसेंस
गहलोत ने राज्य में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी को रोकने के लिए पटाखों की बिक्री के लिए दिए जाने वाले अस्थायी लाईसेंसों पर रोक लगाने और शादी तथा दूसरे समारोहों में भी आतिशबाजी को रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
पटाखों पर रोक
कर्नाटक सरकार कर रही रोक लगाने का विचार
ओडिशा और राजस्थान के अलावा कर्नाटक सरकार भी दीवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है।
राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस पर बनी समिति की बैठक में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य मंत्री को पटाखों पर रोक लगाने का सुझाव दिया है क्योंकि ये सेहत पर बुरा असर डालते हैं। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री पटाखों की बिक्री के मामले पर अंतिम निर्णय लेंगे।