राजस्थान विधानसभा चुनाव: छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हुआ मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। राजस्थान के नतीजे बाकी 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को घोषित होंगे। मतदान के दौरान राज्य के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा, झड़प और मारपीट की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आईं, लेकिन मोटे तौर पर स्थिति शांत रही।
कितने प्रतिशत हुआ मतदान?
दोपहर 5 बजे तक राज्य में 68 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 3 बजे तक सरदारपुरा में 50.74 प्रतिशत, झालरपाटन में 58.62, तारानगर में 63 प्रतिशत, टोंक में 56.83, आमेर में 58.19, विद्याधरनगर में 53.33, तिजारा में 69.63, हवामहल में 56.43, पोकरण में 67.5 प्रतिशत, लक्ष्मणगढ़ में 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके अलावा निम्बाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ में क्रमश: 57.11 और 55.14 प्रतिशत, कपासन में 54.74, और बड़ी सादड़ी 56.31 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी है।
मतदान के अंतिम चरण में कई इलाकों में मारपीट और पथराव
मतदान के अंतिम चरण में कुछ हिंसक घटनाएं देखने को मिली। धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में खुले का पुरा गांव में बूथ पर कब्जा करने के प्रयास हुए। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। इस दौरान उपद्रवियों ने मतदानकर्मियों के साथ मारपीट की। हवा महल विधानसभा क्षेत्र में कुछ मतदाता केंद्रों पर कुछ मतदाताओं के नाम हटाने से मतदाता भड़क गए। बेंगू विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को रावतभाटा में जनता के आक्रोश के कारण भागना पड़ा।
मतदान के दौरान पुलिस पर उपद्रवियों ने किया हमला
इसके अलावा सीकर जिले के फतेहपुर में 2 पक्षों के बीच झड़प की खबरें सामने आईं। भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र के सांवलेर गांव में पुलिस पर हमला करने की खबरें सामने आईं। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया।
किन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर?
राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। कांग्रेस से यहां वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और शांति धारीवाल जैसे कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ और सतीश पुनिया समेत कई बड़े नामों को उतारा है। दोनों ही पार्टियों ने मुख्यमंत्री चेहरे का नाम घोषित नहीं किया है।
क्या थे पिछले चुनावों के परिणाम?
2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 200 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी और भाजपा के 77 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 6 और अन्य ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। साल 2013 के चुनावों में भाजपा को जीत मिली थी, जबकि 2008 के चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि 1993 के बाद से राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान हुए। 7 नवंबर को पहले चरण में छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से 20 विधानसभा सीटों और मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की बाकी 70 सीटों पर मतदान हुए। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को ही एक चरण में सभी सीटों पर वोट डाले गए। इन सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।