सचिन पायलट ने पिता की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को दौसा में अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर एक रैली को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और किसी को बदनाम करने के लिए अपनी मांगों को सामने नहीं रखा है। गौरतलब है कि पायलट ने पिछले महीने गहलोत सरकार के सामने तीन मांगों को रखा था।
मैंने सिर्फ लोगों के लिए मांग उठाई है- पायलट
पायलट ने कहा, "युवाओं और जरूरतमंदों की मदद करने से हम दिवालिया नहीं हो जाएंगे। हमें हमेशा उनकी मदद करनी चाहिए। अगर मैंने कोई मांग की है तो वह लोगों के लिए है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं लोगों की आवाज और अपनी अंतरात्मा को सुनता हूं। मेरी अंतरात्मा की आवाज जो बोलती है, वह लोगों की आवाज है।" पायलट ने कहा, "अगर हमारी सरकार में कोई कमी रह गई है तो हमें दूसरों को दोष दिए बिना उसे सुधारना चाहिए।"
पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत पर कसा तंज
पायलट ने रैली के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तंज कसा। पायलट ने कहा कि गहलोत ने एक समाचार चैनल को बताया था कि जब खदानों के आवंटन में गड़बड़ी पाई गई थी तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे। उन्होंने गहलोत के बयान को दोहराते हुए कहा कि हर गलती सजा मांगती है। बता दें कि पायलट गहलोत से भाजपा की सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की लगातार मांग कर रहे हैं।
पायलट के नई पार्टी के ऐलान की थी अटकलें
पायलट ने अपनी रैली के दौरान किसी नई पार्टी की स्थापना का ऐलान नहीं किया। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि पायलट अपने पिता की पुण्यतिथि पर अपनी नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है कि पायलट ने राजस्थान सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो वह राज्य में एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
पायलट की 3 मांगें क्या हैं?
पायलट ने 15 मई को जयपुर में अपनी 5 दिवसीय जन संघर्ष यात्रा खत्म करते हुए राजस्थान सरकार के सामने 3 मांगें रखी थीं। उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भंग कर परीक्षाओं के लिए नई समिति का गठन करने की मांग की थी। पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत से पेपर लीक के कारण प्रभावित अभ्यर्थियों को मुआवजा देने के लिए भी कहा था। उन्होंने भाजपा सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने की मांग भी की थी।