राजस्थान: गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का बड़ा प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल
भाजपा ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक के आरोपों को लेकर आज जयपुर में राजस्थान सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने पहुंचे, जिन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इस दौरान प्रदर्शकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार किये जाने का एक वीडियो भी सामने आया है।
कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और राजस्थान पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर सचिवालय में घुसने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को अपनी हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल
भाजपा सांसद मीणा ने लगाए मुख्यमंत्री गहलोत पर भ्रष्टाचार के आरोप
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि उनकी पार्टी मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्ट आचरण और राज्य में खाने और जल जीवन मिशन से जुड़े घोटालों का पर्दाफाश करेगी। मीणा ने दावा किया कि सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (DIOT) में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था, लेकिन जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जांच की अनुमति मांगी तो मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया।
पहली बार सरकारी भवन से 2.31 करोड़ रुपये की नकदी और सोना बरामद- मीणा
मीणा ने दावा किया कि देश में पहली बार एक सरकारी भवन की अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये नकदी और सोना बरामद किया गया, जो पिछले महीने योजना भवन के तहखाने में बंद अलमारी से जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस ने मामले में DIOT के एक संयुक्त निदेशक को गिरफ्तार किया था। उनका आरोप है कि गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच से मुख्यमंत्री गहलोत डर रहे हैं।
राजस्थान में पेपर लीक मामले में ED ने की थी छापेमारी
2021 में राजस्थान में शिक्षक भर्ती का पेपर लीक हो गया था। इस पेपर को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित कराया गया था। इस मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कर रही है। मामले में अप्रैल, 2022 में RPSC के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा, उनके भतीजे और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था। इस महीने की शुरुआत में ED ने भी पेपर लीक मामले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी।
गहलोत ने केंद्र पर लगाया एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र पर अपनी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ED की कार्रवाई प्रत्याशित थी क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ED इन मामलों में हस्तक्षेप क्यों कर रही है, जब राज्य सरकार का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पहले से ही पेपर लीक से जुड़े इस मामले की जांच बहुत अच्छे तरीके से कर रहा है।