LOADING...
राजस्थान में होगी 24,797 सफाईकर्मियों की भर्ती, आज से करें आवेदन
राजस्थान में सफाई कर्मी के हजारों पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में होगी 24,797 सफाईकर्मियों की भर्ती, आज से करें आवेदन

लेखन राशि
Oct 16, 2023
08:55 am

क्या है खबर?

राजस्थान में सफाईकर्मी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है। स्वायत्त शासन विभाग ने रिक्तियों की संख्या लगभग दोगुनी कर दी है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गई है। अब सफाईकर्मी भर्ती अभियान के तहत 24,797 पदों पर भर्ती होगी। पहले पदों की संख्या 13,025 थी। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज (16 अक्टूबर) से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर तक चलेगी।

पद

13,025 भर्ती के लिए आए 8.39 लाख से ज्यादा आवेदन

पहले 13,025 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस भर्ती के लिए 8.39 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। अब इस भर्ती के तहत 11,772 नए पदों का ऐलान किया गया है। ऐसे में आवेदकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। पहले प्राप्त आवेदनों के सत्यापन का काम 1 नवंबर से शुरू होना प्रस्तावित है, लेकिन अब दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से ये काम प्रभावित हो सकता है।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान के मूल निवासी युवक/युवती ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों के पास राज्य के नगरीय निकाय केंद्र या किसी भी विभाग केंद्र और राज्य सरकार के आदेश द्वारा सत्यापित संस्था में संवेदकों को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से जारी 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 को आधार मानकर होगी।

Advertisement

चयन

कैसे होगा चयन?

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर होगा। इंटरव्यू के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा में नालियों की साफ-सफाई, झाडू-पोंछा लगाने जैसे काम करवा कर देखे जा सकते हैं। सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को 186 निकाय में से किसी 1 में नियुक्ति दी जाएगी। इस पद पर पे लेवल 1 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

Advertisement

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र भरें। आवेदन के लिए आरक्षण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और सफाई कार्य करने का 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना जरूरी है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। ऐसे उम्मीदवार आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।

Advertisement