सचिन पायलट को राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक का न्योता नहीं
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) की बैठक में सचिन पायलट को नहीं बुलाया गया है। अभी कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की। इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक में पायलट और राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी मौजूद नहीं थे।
पायलट को अगस्त में बनाया गया था CWC का सदस्य
पायलट को अगस्त, 2023 में CWC का सदस्य बनाया गया था। 2018 में राजस्थान में बगावत के बाद उनको पहली बार कोई बड़ा पद दिया गया था। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई जगजाहिर है। ऐसे में दोनों को अपने पाले में लाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है। इस साल की शुरूआत में पायलट ने साफ कर दिया था कि उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे की सलाह पर मनमुटाव को छोड़ दिया है।
राजस्थान में 25 नवंबर को है विधानसभा चुनाव का मतदान
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का मतदान 25 नवंबर को होगा। पहले मतदान 23 नवंबर को होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी। परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। राजस्थान में 200 सीटों पर करीब 5.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 73 और कांग्रेस ने 100 सीटें जीती थीं और यहां तभी से कांग्रेस की सरकार है।