राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने निकाली 635 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) ने 635 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (18 अक्टूबर) से शुरू कर दी है। इस बैंक भर्ती अभियान के तहत राजस्थान सहकारी बैंक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।
जानें पद विवरण
भर्ती अभियान के तहत बैंकिंग असिस्टेंट के 540, प्रबंधक के 89, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 5 और वरिष्ठ प्रबंधक के 1 पद पर नियुक्ति होगी। राजस्थान के टीएसपी और गैर टीएसपी क्षेत्रों के लिए पदों की संख्या अलग-अलग है। टीएसपी क्षेत्र में 35 और गैर टीएसपी क्षेत्र में 494 बैंकिंग असिस्टेंट नियुक्त किए जाएंगे। गैर टीएसपी क्षेत्र में मैनेजर के 81 और टीएसपी क्षेत्र में 7 पदों पर भर्ती होगी। कंप्यूटर प्रोग्रामर के पांचों पद गैर टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। वरिष्ठ प्रबंधक के लिए MBA डिग्री धारक और बैंकिंग असिस्टेंट, प्रबंधक पद के लिए स्नातक डिग्री प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए कंप्यूटर में BTech/MCA/MSc डिग्री और 1 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। SC/ST/OBC वर्ग और सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। चारों पदों के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम अलग-अलग है। परीक्षा 200 अंक की होगी, इसे 120 मिनट में हल करना होगा। परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनिंग, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, गणित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। वरिष्ठ प्रबंधक को 43,830 से 94,900 रुपये, प्रबंधक और कंप्यूटर प्रोग्रामर को 34,090 से 87,370 रुपये और बैंकिंग असिस्टेंट को 17,070 से 80,230 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म की लिंक खोलें। इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए जाति प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग/OBC उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC/ST/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।