
मध्य प्रदेश: चौथी बार टिकट मिलने पर दंडवत होकर हनुमान मंदिर पहुंचे भाजपा विधायक
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची भी जारी कर दी। सूची में नाम देखकर भोपाल के नरेला से विधायक और मंत्री विश्वास कैलाश सारंग खुशी से झूम उठे।
टिकट मिलने के बाद भाजपा विधायक सारंग दंडवत परिक्रमा करते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंच गए। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और जीत के लिए कामना की।
इस दौरान ढोल नगाड़े बजते रहे और उनके समर्थक खेड़ापति हनुमान की जय-जयकार लगाते रहे।
उम्मीदवार
भोपाल की 7 में से 6 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए
भाजपा ने चौथी सूची में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें भोपाल की 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर नाम घोषित किए गए हैं।
इनमें बैसरिया से विष्णु खत्री, हुजूर से रामेश्वरम वर्मा, नरेला से विश्वास सारंग, गोविंदपुरा से कृष्णा गौर, भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह और उत्तर से आलोक शर्मा उम्मीदवार हैं।
भोपाल में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित होना बाकी है क्योंकि इस सीट पर कई दावेदार दावा ठोंक रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
दंडवत परिक्रमा करते मंदिर पहुंचे भाजपा उम्मीदवार
एमपी के भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से चौथी बार टिकिट मिलने पर मंत्री @VishvasSarang खेड़ापति हनुमान मंदिर दण्डवत होते हुए पहुंचे ... इसे मंत्री जी की आस्था कहें या...#MPElection2023 pic.twitter.com/JfJu7qZkov
— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) October 9, 2023