राजस्थान: टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए भाजपा नेता, कहा- साजिश रच मेरी राजनीतिक हत्या की गई
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किशनगढ़ सीट से विकास चौधरी की जगह सांसद भगीरथ चौधरी को टिकट दिया है। भाजपा की पहली सूची जारी होने पर टिकट कटने की जानकारी मिलते ही चौधरी के समर्थक उनके इंद्रा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंच गए। समर्थकों को संबोधित करते हुए चौधरी फूट-फूटकर रोए। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना सब कुछ त्याग दिया और उनकी राजनीतिक हत्या की गई है। 2018 में चौधरी निर्दलीय सुरेश टाक से हार गए थे।
नवरात्रि में लेंगे चुनाव लड़ने का फैसला
चौधरी ने समर्थकों से रोते हुए कहा, "मैंने घर-परिवार पर ध्यान नहीं दिया और आज मेरे साथ कैसा न्याय हुआ।" उन्होंने कहा, "आज पहली बार मैं अपने आप को असहाय महसूस कर रहा हूं। षड्यंत्र रचकर न केवल मेरी राजनीतिक हत्या कर रहे हैं, बल्कि एक नौजवान के सपने की भी हत्या कर रहे हैं, जो किसान का बेटा है।" उन्होंने कहा कि नवरात्रि शुरू होते ही समर्थकों के सहयोग से चुनाव लड़ने का फैसला लिया जाएगा।