संसद विशेष सत्र: सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल तो खड़गे ने INDIA की बैठक बुलाई
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र से पहले मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की एक बैठक बुलाई है। बैठक में विशेष सत्र में उठाए जाने वाले संभावित सवालों और मुद्दों से निपटने के लिए पार्टी की योजना पर चर्चा होगी। सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। हालांकि, सत्र का एजेंडा अभी तक सामने नहीं आया है।
मंगलवार शाम 5 संसदीय रणनीति समूह की अहम बैठक
ANI के अनुसार, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया ने संसद के विशेष सत्र के मद्देनजर मंगलवार को शाम 5 बजे संसदीय रणनीति समूह की अहम बैठक बुलाई है। सोनिया को सोमवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है और बाहर आते ही उन्होंने ये बैठक बुलाने का आदेश जारी किया। उन्हें रविवार को बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब सोनिया की हालत स्थिर बताई जा रही है।
विपक्षी सांसदों की खड़गे के आवास पर होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के विशेष सत्र पर चर्चा करने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों की भी एक बैठक बुलाई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अध्यक्ष खड़गे ने मंगलवार को राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी और INDIA के घटक दल एक नीति बनाने की कोशिश करेंगे।
विशेष सत्र में 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक हो सकता है पेश
सरकार संसद के इस विशेष सत्र में 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर विधेयक पेश कर सकती है। सरकार ने देश में एक साथ चुनाव करवाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में शनिवार को 8 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की थी। केंद्र ने समिति में कांग्रेस की ओर से लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी को शामिल किया था, लेकिन उन्होंने सदस्य बनने से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस ने कहा- 'एक देश, एक चुनाव' संविधान संशोधन के बिना असंभव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारत में 'एक देश, एक चुनाव' बिना संविधान संशोधन के असंभव है। उन्होंने कहा कि संविधान में संशोधन जरूरी है और उसके लिए आम सहमति का होना जरूरी है। उन्होंने कहा, "हमारा विचार साफ है और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और पूर्व अध्यक्ष ने साफ किया है कि यह संघीय ढांचे पर आक्रमण है। बिना संविधान संशोधन के इस दिशा में आगे नहीं बढ़ा जा सकता है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर विधेयक पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस विषय पर कानून बनाने के लिए संविधान में कम से कम 5 संशोधन करने होंगे। इनमें लोकसभा का कार्यकाल 5 साल निर्धारित करने वाला अनुच्छेद 83 (2), विधानसभा के कार्यकाल के निर्धारण से जुड़ा अनुच्छेद 172 (1) और राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने वाला अनुच्छेद 356 शामिल हैं।