विपक्षी एकता: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलेंगे नीतीश कुमार और तेजस्वी, राहुल रह सकते हैं मौजूद
दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दोपहर 1ः00 बजे तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं। बैठक में उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। इस मुलाकात को विपक्ष को एक करने की कवायद माना जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकात की थी।
कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे नीतीश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ-साथ कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। उनके नाम सामने नहीं आए। नीतीश ने पिछले साल सितंबर में भी दिल्ली का दौरा कर शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी राजा और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। बात दें, फरवरी में नीतीश ने कहा था कि अगर 2024 का चुनाव सभी विपक्षी पार्टी एक होकर लड़ें तो भाजपा को 100 सीटों पर लाया जा सकता है।