कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्ष को मिलाने के लिए बहा रहे पसीना, 17 घंटे बैठकें की
लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी-जान से जुटे हैं। चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सके, इसके लिए खड़गे ने लगातार 17 घंटे बैठकें कीं। कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय के संयोजक गुरदीप सप्पल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि खड़गे की गुरुवार सुबह 9ः00 बजे शुरू हुई बैठकें देर रात तक चलीं। अंतिम बैठक रात में 1ः46 बजे खत्म हुई।
नीतीश कुमार और शरद पवार के अलावा कई लोगों के साथ हुई चर्चा
खड़गे ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक की। अंतिम बैठक कांग्रेस पदाधिकारियों संग हुई। शुक्रवार को भी सुबह 8ः00 बजे से खड़गे का कार्यक्रम तय है और दिल्ली से लेकर तेलंगाना तक वह कई बैठकें और जनसभा करेंगे।