नूंह हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका
हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा के नूंह जिले में जाने से रोक दिया। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता नूंह के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने जा रहे थे, लेकिन उन्हें रेवासन गांव के पास रोक लिया गया। गौरतलब है कि नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में 2 होमगार्ड जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी।
हम हिंसा के पीड़ितों से मिलना चाहते थे- दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हम नूंह के लोगों और व्यापारियों से मिलना चाहते थे। हम हिंसा के पीड़ितों से मिलकर उनके घावों पर मरहम लगाना चाहते थे और शांति और सद्भाव की अपील करना चाहते थे।" उन्होंने कहा, "आज हर जगह भारी पुलिसबल मौजूद है। जब जरूरत होती है तो पुलिस मौजूद नहीं होती, लेकिन हमें रोकने के लिए उन्होंने बसें लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं।"
हिंसा में शामिल 312 लोग हुए गिरफ्तार
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हिंसा करने के आरोप में अब तक 312 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि करीब 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा के संबंध में अब तक 142 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। उन्होंने इससे पहले कहा था कि हिंसा एक बड़े 'गेम प्लान' का हिस्सा थी और यह सब पहले से तैयार योजना के बिना संभव नहीं था।
नूंह में कर्फ्यू के बीच शुरू हुई बस सेवा
नूंह में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। हरियाणा रोडवेज ने जिले में जारी कर्फ्यू के बीच बस सेवा को दोबारा चालू कर दिया है। जिला प्रशासन भी लगातार प्रतिबंधों में ढील देते हुए लोगों को आवश्यक चीजें खरीदने की अनुमति दे रहा है। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सोमवार को नूंह में अवैध निर्माणों के खिलाफ जारी बुलडोजर की कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।
नूंह से एक और पुलिस अधिकारी का हुआ तबादला
हरियाणा सरकार ने नूंह में तैनात एक और पुलिस अधिकारी का तबादला करने का आदेश जारी किया है। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, नूंह के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जय प्रकाश को पंचकुला भेज दिया गया है। उनकी जगह भिवानी के DSP मुकेश कुमार को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले नूंह के पुलिस अधीक्षक (SP) विजय सिंगला का तबादला कर भिवानी के SP नरेंद्र बिजारनिया को उनकी जगह दी गई थी।