
विपक्षी सांसदों का रातभर संसद परिसर में धरना, सरकार को गतिरोध टूटने की उम्मीद नहीं
क्या है खबर?
मणिपुर में जारी हिंसा पर विपक्षी पार्टियां संसद में चर्चा कराने की मांग को लेकर अड़ी हुई हैं। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही तीसरे दिन भी स्थगित करनी पड़ी।
इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह के राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ और मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को रातभर संसद परिसर में धरना दिया।
वे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान देने की मांग कर रहे हैं।
सरकार
हिंसा पर बयान देने को तैयार हैं गृह मंत्री
सोमवार को सदन में कई विपक्षी सांसदों ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। सरकार ने विपक्ष पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस से भागने का आरोप लगाया है।
सरकार ने कहा है कि वह मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा के लिए तैयार है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर संसद में बोलेंगे।
हालांकि, विपक्ष ने इस बात पर अड़ा है कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बयान दें।
विपक्ष
विपक्ष के नेता खड़गे बोले- प्रधानमंत्री को सदन में देना चाहिए बयान
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार मणिपुर हिंसा को लेकर असंवेदनशील है।
उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री को सदन में आकर बयान देना चाहिए। हम उस बयान पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। आप बाहर बोल रहे हैं, लेकिन अंदर नहीं, यह संसद का अपमान है। यह एक गंभीर मामला है।"
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मामले में बयान दे चुके हैं।
संसद
सरकार को गतिरोध टूटने की उम्मीद नहीं
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष सदन में प्रधानमंत्री के बयान देने की मांग को लेकर अड़ा है। सरकार से संबंधित सूत्रों ने NDTV को बताया कि सरकार को उम्मीद नहीं है कि विपक्ष इस मांग से पीछे हटेगा।
उनका कहना है कि सरकार किसी भी तरह मानसून सत्र में अपने विधायी कामकाज निपटाने पर जोर देगी और अगर सरकार को कोई विधेयक हंगामे और विपक्षी की असहसमति के बीच पारित कराना पड़ा तो वह इससे भी गुरेज नहीं करेगी।
आप
अपने निलबंन पर क्या बोले सांसद संजय सिंह?
AAP सांसद संजय ने कहा, "प्रधानमंत्री मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चुप क्यों हैं? हम उनसे केवल संसद में आकर इस मुद्दे पर बोलने की मांग कर रहे हैं। मुझे निलंबित करने के लिए मैं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि वह राजनीति से जुड़े व्यक्ति नहीं हैं, वह उपराष्ट्रपति हैं। संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाना हमारी जिम्मेदारी है।"
बता दें कि संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र से निलंबित किया गया है।
कांग्रेस
विपक्षी सासंदों ने संजय सिंह के निलबंन पर क्या कहा?
राज्यसभा सांसद और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जेबी माथेर ने कहा, "हम सबसे बड़ा संदेश देना चाहते हैं। संजय सिंह अकेले नहीं हैं। पूरा विपक्ष एक साथ है। अगर सत्ताधारी NDA और सरकार सोचती है कि हमारे एक सांसद को निलंबित करके वे हमें धमकी दे सकते हैं तो हम बार-बार कहना चाहते हैं कि हमारी मांगें जारी रहेंगी।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए और मणिपुर हिंसा पर बयान देने के बाद विस्तृत चर्चा करनी चाहिए।''