लोकसभा और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित, लोकसभा स्पीकर ने पार्टी नेताओं को कक्ष में बुलाया
गौतम अडाणी मामले को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग पर मंगलवार को भी विपक्ष अड़ा रहा। इसे देखते हुए संसद के दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा दोपहर 2ः00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं गतिरोध खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी पार्टी के नेताओं को दोपहर 1ः00 बजे अपने कक्ष में बैठक के लिए बुलाया है। इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बैठक बुलाई थी।
संसद भवन में टांग दिया बैनर
विपक्षी पार्टी के नेताओं ने अडाणी मामले में JPC गठन की मांग को लेकर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया और उसके बाद कार्ड और बैनर लेकर संसद के गलियारे में पहुंच गए। यहां उन्होंने बड़ा बैनर टांग दिया, जिस पर JPC गठित करने की मांग लिखी हुई थी। दूसरी तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए भाषण पर हंगामा कर रहा है। भाजपा की मांग है कि राहुल गांधी भाषण पर माफी मांगें।