संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, सोनिया और राहुल गांधी शामिल
क्या है खबर?
सत्ता और विपक्ष की ओर से हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को सोमवार 20 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इस दौरान विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए। सांसदों ने नारेबाजी भी की।
विपक्ष का कहना है कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे बल्कि अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया जाए।
हंगामा
पिछले 5 दिन से संसद में चल रहा है हंगामा
संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है और पिछले 5 दिनों से राज्यसभा और लोकसभा में हंगामे की वजह से कार्यवाही प्रभावित हो रही है।
शुक्रवार को भी सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल द्वारा ब्रिटेन में दिए भाषण पर माफी मांगने को लेकर हंगामा किया, जबकि विपक्ष के सांसदों ने गौतम अडाणी मामले में जांच की मांग की।
मामले को लेकर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
गांधी प्रतिमा के पास विपक्ष के सांसद दे रहे धरना
संसद नहीं चलने का बाद आज कांग्रेस सांसद गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठे। खरगे,सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल pic.twitter.com/chcmSiG0Jq
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) March 17, 2023