सरकार ने संसद में बताया, 4 साल में लगभग 2 लाख दलितों पर हुए हमले
केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को संसद में बताया गया कि देश में 4 साल के दौरान लगभग 2 लाख दलितों पर हमले हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद गिरीश चंद्र के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) की ओर से आपराधिक आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। NCRB के मुताबिक, देश में 4 सालों में दलितों पर हमले और अत्याचारों के 1,89,945 मामले सामने आए हैं।
राज्य सरकार के अंतर्गत आती है कानून व्यवस्था
गिरीश चंद्र ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार ने ऐसे हमलों पर नजर रखने के लिए कोई मैकेनिज्म तैयार किया है। इस पर अजय मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था का मामला राज्य सरकारों के अंतर्गत आता है। केंद्र सरकार की ओर से केवल दिशानिर्देश जारी किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को सलाह देती है।