महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: NCP शरद गुट ने जारी की पहली सूची, 45 उम्मीदवारों के नाम
क्या है खबर?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP शरदचंद्र पवार) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
जयंत पाटिल को इस्लामपुर विधानसभा सीट से, अनिल देशमुख को काटोल से, राजेश टोपे को घनसावंगी और बालासाहेब पाटिल को कराड उत्तर सीट से टिकट दिया गया है।
बारामती से अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा गया है।चु
बारामती
अजित पवार के खिलाफ भतीजे को मैदान में उतारा
शरद पवार ने बारामती सीट से अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को टिकट दिया है। युगेंद्र शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। इस तरह बारामती में चाचा-भतीजे के बीच चुनावी मुकाबला रहेगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी बारामती सीट काफी चर्चा में थी। यहां से शरद गुट की सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी और अजित गुट की सुनेत्रा पवार को हराकर जीत दर्ज की थी।
टिकट
किसे-कहां से मिला टिकट?
शरद ने इस्लामपुर से जयंत पाटिल, काटोल से अनिल देशमुख, घनसावंगी से राजेश टोपे, कराड उत्तर से बालासाहेब पाटिल, मुंबई कलवा से जितेंद्र आव्हाड, कोरेगांव से शशिकांत शिंदे, बसमत से जयप्रकाश दांडेगावकर, जलगांव ग्रामीण से गुलाब देवकर, राहुरी से प्राजक्त तनपुरे, शिरूर से अशोक पवार, इंदापूर से हर्षवर्धन पाटिल, कर्जत से रोहित पवार, शिराला से मानसिंग नाईक, विक्रमगड से सुनील भुसारा, अहमदपुर से विनायक पाटील, सिंदखेड राजा से राजेंद्र शिंगणे और उदगीर से सुधाकर भालेराव को टिकट दिया है।
MVA
MVA में क्या है सीट बंटवारे का फार्मूला?
महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल कांग्रेस, शिवसेना उद्धव और NCP (शरद) ने फिलहाल सीट बंटवारे के तहत 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। इस तरह 255 सीटें पर बंटवारा हो गया है। बची हुई 33 सीटों में से 10 गठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों के हिस्से में जाएंगी।
बाकी 23 सीटों पर सहमति बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है।
चुनाव चिन्ह
NCP के चुनाव चिन्ह को लेकर शरद पवार को झटका
NCP के चुनाव चिन्ह 'घड़ी' को लेकर शरद को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने अंतरिम फैसले में अजित के गुट को 'घड़ी' के इस्तेमाल करने से रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
मामले पर 6 नवंबर को अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि चुनाव आयोग ने अजित को असली NCP मानते हुए 'घड़ी' चुनाव चिह्न के इस्तेमाल का अधिकार दिया था, जिसे शरद गुट ने चुनौती दी थी।
चुनाव
महाराष्ट्र में कब होने हैं चुनाव?
चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है। उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
इसके बाद उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और 20 नवंबर को मतदान होगा।
23 नवंबर को झारखंड के साथ ही मतगणना होगी। राज्य में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिलाएं हैं, जिसके लिए 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
20.93 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।