
महाराष्ट्र में दलित रसोई को जानने शाहू पटोले के घर पहुंचे राहुल गांधी, साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का लोगों से मिलने का क्रम जारी है। इस बार उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचकर दलित मराठी लेखक शाहू पटोले के घर उनकी रसोई को समझने की कोशिश की।
राहुल गांधी ने इसका पूरा वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। उन्होंने एक्स पर संक्षिप्त वीडियो साझा कर लिखा, 'दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा कि दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।'
मुलाकात
चने की दाल, प्याज की सब्जी और रोटी बनाई
वीडियो में राहुल और 'दलित किचन ऑफ मराठवाड़ा' के लेखक पटोले रसोई की तैयारी करते दिखे। इस दौरान पटोले ने बताया कि उच्च जाति के लोगों को आज भी नहीं पता कि दलित क्या खाते हैं।
उन्होंने बताया कि भारत में दलितों को लेकर अब भी हीन भावना कम नहीं हुई है, दलित अधिकारी की कुर्सी का सम्मान होता है, अधिकारी का नहीं।
इस दौरान राहुल और पटोले ने मिलकर चने की दाल, हरे प्याज की सब्जी और रोटी बनाई।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी पहुंचे कोल्हापुर
दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 7, 2024
वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर… pic.twitter.com/yPjXUQt9te
पहचान
कौन हैं शाहू पटोले?
शाहू पटोले एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं, जिन्होंने अर्थशास्त्र और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।
उन्हें 1991 में UPSC द्वारा भारतीय सूचना सेवा के लिए चुना गया था और उन्होंने प्रेस सूचना ब्यूरो, रक्षा, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, ऑल इंडिया रेडियो और मुंबई दूरदर्शन (समाचार अनुभाग) में पद संभाले हैं।
शाहू ने 'दलित किचन ऑफ मराठवाड़ा' मराठी में लिखी थी, जो अब अंग्रेजी में प्रकाशित हुई है। उन्होंने अपनी किताब में दलित के भोजन पर बात की है।