शरद ने अजित की बगावत को बताया लोकतांत्रिक, बोले- NCP में कोई बंटवारा नहीं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार की बगावत और NCP में बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अजित की बगावत लोकतांत्रिक है और NCP में कोई फूट नहीं हुई है। शरद ने बारामती में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही है। कल ही सुप्रिया सुले ने भी पार्टी में विभाजन होने से इनकार करते हुए अजित को वरिष्ठ नेता बताया था।
NCP में बंटवारे पर क्या बोले शरद पवार?
शरद ने कहा, "किसी पार्टी में फूट तब पड़ती है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है, लेकिन NCP में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। हां, कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता। कुछ लोग पार्टी छोड़कर गए। कुछ नेताओं ने अलग राजनीतिक स्टैंड लिया। लोकतंत्र में उन्हें इसका अधिकार है। अजित पवार हमारी पार्टी के नेता हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।"
सुप्रिया सुले ने भी पार्टी में बंटवारे से किया इनकार
कल ही शरद की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने भी NCP में विभाजन होने से इनकार किया था। सुले ने कहा था कि शरद पवार NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जयंत पाटिल महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा था, "पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है। भाजपा केवल कुछ विधायकों को सत्ताधारी गठबंधन की तरफ लाने में सफल हुई है। अजित NCP के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं।"
शरद के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में हलचल
बता दें कि शरद का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब विपक्षी गठबंधन INDIA की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने जा रही है। इसमें गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। इस अहम बैठक से पहले शरद के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों का आरोप है कि बगावत के बावजूद शरद अजित पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बगावत के बाद 4 बार मिल चुके हैं अजित-शरद
अजित की बगावत के बाद दोनों नेता 4 बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं। इस दौरान शरद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था। वे दिवंगत विधायक गणपतराव देशमुख की प्रतिमा अनावरण के समय उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ भी एक मंच पर नजर आ चुके हैं। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) ने इस पर आपत्ति जताई थी। चर्चाएं हैं कि कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन से NCP को अलग करने पर विचार कर रहे हैं।