शरद पवार ने नरेंद्र मोदी को घेरा, बोले- प्रधानमंत्री ने मणिपुरी महिलाओं का दर्द नहीं समझा
महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और उन पर गंभीर न होने का आरोप लगाया। बीड में एक जनसभा में पवार ने कहा, "प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने सत्र से पहले मणिपुर के बारे में 3 मिनट और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान केवल 5 मिनट बात की। प्रधानमंत्री ने मणिपुरी महिलाओं के दर्द को नहीं समझा।"
मणिपुर को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत- पवार
अपने संबोधन में पवार ने कहा कि मणिपुर राज्य की सीमा चीन से सटी हुई है, इसलिए यहां अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "मणिपुर में समाज और गांवों के बीच विभाजन है, लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं, महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही। मणिपुर में डबल इंजन सरकार है और राज्य में भी भाजपा का शासन है।"
पवार ने सत्ता में वापस आने के मोदी के दावे पर भी किया कटाक्ष
पवार ने जनसभा में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देते हुए कहा था कि मैं दोबारा वापस आऊंगा, तो मैं उनको याद दिलाना चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कही थी और आज वह सत्ता में आए लेकिन निचले पद पर। कोई सोच सकता है कि वह (मोदी) किस पर आएंगे।" उन्होंने भाजपा पर राज्य की निर्वाचित सरकार को गिराने का आरोप लगाया।