मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, जानें खास बातें
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने हैं। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। इसके लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पूरी सूची अभी जारी नहीं की है, लेकिन घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भोपाल में जारी किया। आइए जानते हैं इस घोषणा पत्र से जुड़ी खास बातें।
कमलनाथ ने जारी किया वचन पत्र
कमलनाथ ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, 'कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना वचन पत्र जारी किया है। यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है। हम किसानों को गेहूं का 2,600 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे। वचन पत्र में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्प लिया गया है। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।'
क्या है वचन पत्र में?
रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के अनुसार उसने ये वचन पत्र करीब 1 साल में तैयार किया है जिसमें 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू और 1,290 वचन शामिल हैं। घोषणा पत्र को 7 वर्गों के लिए बनाया गया है।
औद्योगिक विकास, स्टार्टअप और स्व रोजगार के लिए क्या है?
इसमें कहा गया है कि युवाओं को रोजगार के लिए मध्य प्रदेश को उद्योग हब बनाएंगे। 5 लाख करोड़ के निवेश, 1,000 नई औद्योगिक इकाइयां और 1 लाख MSME इकाइयां शुरू करने का लक्ष्य है। बेंगलुरु की तर्ज पर 4 IT पार्क विकसित करना है जिसके लिए 1,000 करोड़ का प्रावधान शामिल है। युवाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए 50,000 रुपये तक का ऋण बिना ब्याज पर देंगे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए 'पदक लाओ-पद पाओ' प्रारंभ करेंगे।
युवाओं के लिए और क्या है खास?
'युवा स्वाभिमान' के अंतर्गत पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अधिकतम 2 वर्ष तक 1,500-3,000 रुपये का आर्थिक सहयोग मिलेगा। युवाओं को 25 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का ऋण सरल प्रक्रिया से उपलब्ध कराएंगे, वहीं युवाओं को रोजगार देने के लिए समग्र युवा रोजगार नीति बनाएंगे। प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी। पिछले 18 वर्षों से लंबित शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भर्ती की जाएंगी।
किसानों के लिए वचन पत्र में क्या है खास?
किसानों को गेहूं का 2,600 रुपये और धान का 2,500 रुपये मूल्य मिलेगा, वहीं 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देने का वायदा है। सरकार 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी और 1,000 गौशालाएं पुनः प्रारंभ की जाएंगी। सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5 रूपये प्रति लीटर बोनस दिया जायेगा। सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने की भी बात कही गई है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने महिलाओं के लिए क्या घोषणा की?
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 'नारी सम्मान योजना' के तहत 1,500 रुपये प्रतिमाह देंगे। बेटी विवाह योजना प्रारंभ करेंगे जिसके तहत 1 लाख 51 हजार रुपये की सहायता देंगे बेटियों के लिए 'मेरी बिटिया रानी' योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह होने तक देंगे। आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे, आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5,000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे।
IPL में होगी मध्य प्रदेश की टीम?
इस वचन पत्र में कांग्रेस ने कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मध्य प्रदेश की टीम शामिल करने की तरफ काम करेंगे। बता दें अभी इस क्रिकेट लीग में 10 टीमें खेलती हैं।
वचन पत्र के अन्य अहम बिंदुओं पर एक नजर
मध्य प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का शोध केन्द्र स्थापित करेंगे। पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए बैकलॉग के पद भरेंगे और छात्रवृत्ति का अधिकार अधिनियम बनाएंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1,200 रुपये की जाएगी, वहीं बहुदिव्यांगजनों को 2,000 रुपये मासिक पेंशन देंगे। गरीबों के लिए आटा, दाल, तेल और चीनी की 'देवभोग किट' प्रदान करेंगे। ग्रामीण आवास एवं शहरी आवास की राशि को समान करेंगेपुश्तैनी मकानों का मालिकाना हक देंगे