आयुष शर्मा ने विधानसभा चुनाव जीतने पर पिता को दी बधाई, बोले- विरासत जिंदा रहती है
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा के पिता और राजनेता अनिल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।
भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ते हुए अनिल को मंडी सीट से 10,006 वोटों से जीत मिली।
इस जीत पर अभिनेता आयुष ने पिता को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि विरासत जिंदा रहती है।
आयुष के साथ-साथ कई लोगों ने उनके पिता को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी
आयुष ने जीत पर मतदाताओं के प्रति जताया आभार
आयुष ने पिता को बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'विरासत जिंदा रहती है..बधाई पापा और परिवार में विश्वास बनाए रखने के लिए मंडी के सभी मतदाताओं को धन्यवाद।'
बता दें कि आयुष पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम शर्मा के पोते हैं। सुखराम का इसी साल मई में निधन हो गया था।
आयुष के फिल्मी घराने से ताल्लुक की बात करें तो वह सलमान खान के बहनोई हैं। सलमान की बहन अर्पिता खान के साथ उन्होंने शादी रचाई है।