मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री के ऐलान पर 450 रुपये में सिलेंडर लेने पहुंची महिलाएं, जानें क्या हुआ
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलने की घोषणा के बाद महिलाएं गैस एजेंसियों पर पहुंच गईं, लेकिन उनको मायूसी हाथ लगी।
शिवपुरी में गैस एजेंसी पर महिलाओं की भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
एक महिला ने बताया, "नगर पालिका में ऑनलाइन रक्षाबंधन बनाया गया था। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन एजेंसी में कह रहे ऐसी बात रोज होती हैं।"
घोषणा
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में एक ऑनलाइन बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री से महिलाओं का संवाद हुआ था।
महिलाओं ने बताया कि इस दौरान रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से 2 दिन रक्षाबंधन के अवसर पर 450 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही गई।
NBT के मुताबिक, भोपाल में लाडली बहना कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने 450 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही थी।
ट्विटर पोस्ट
गैस एजेंसी पर लगी महिलाओं की भीड़
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “सावन के महीने में LPG सिलेंडर ₹450 में मिलेगा”
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 28, 2023
शिवपुरी में कुछ महिलाएँ अगले ही दिन गैस एजेंसी पहुँच गईं, फिर देखिए क्या हुआ. #MPElection2023 pic.twitter.com/SrqKUs9jdy