Page Loader
मध्य प्रदेश: मुरैना के खाद्य कारखाने में जहरीली गैस का रिसाव, 5 मजदूरों की मौत
मध्य प्रदेश में मुरैना के कारखाने में जहरीली गैस के रिसाव से 5 की मौत (तस्वीर: एक्स/@psamachar1)

मध्य प्रदेश: मुरैना के खाद्य कारखाने में जहरीली गैस का रिसाव, 5 मजदूरों की मौत

लेखन गजेंद्र
Aug 30, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट नामक कारखाने में बुधवार को जहरीली गैस का रिसाव होने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूर मौके पर काम कर रहे थे। घटना जिले के जरेरुआ इलाके में हुई। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। इस दौरान अग्निशमन दल को भी बुलाया गया। मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। कारखाने को एहतियातन खाली करा लिया गया है।

हादसा

टैंक में 2 मजदूरों को बचाने कूदे थे 3 मजदूर

फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, घटना के समय 2 मजदूर टैंक के अंदर काम कर थे, तभी उनका जहरीली गैस के कारण दम घुटने लगा। मौके पर मौजूद 3 मजदूर उनके बचाने के लिए टैंक में कूद गए। अंत में सभी की मौत हो गई। मुरैना के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र चौहान ने बताया कि कारखाने में चेरी बनाने का काम होता था। उन्होंने बताया कि पूरे कारखाने को खाली कराकर साफ करा लिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

मुरैना में हादसे के बाद का दृश्य