बिहार: जीतनराम मांझी क्या फिर पाला बदलेंगे? मंत्री बेटे ने नीतीश सरकार से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम को बड़ा झटका लगा है।
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे डॉ सतोष सुमन ने राज्य सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके बाद से मांझी के फिर से पाला बदल कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने के कयास लगने लगे हैं।
इस्तीफा
सुमन ने संसदीय कार्य मंत्री से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संतोष सुमन ने बिहार के संसदीय कार्य मंत्री और नीतीश की पार्टी के सहयोगी विजय कुमार चौधरी को अपने इस्तीफे की पेशकश की, जो राज्य सरकार में भागीदारी के संबंध में सुमन से बात करने के लिए अधिकृत हैंं।
मंगलवार को सुमन अपने पिता मांझी के साथ संसदीय कार्य मंत्री चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात करने गए थे। इस मुलाकात के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
बयान
अपने इस्तीफे को लेकर क्या बोले सुमन?
इस्तीफा देने के बाद सुमन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश HAM का जनता दल यूनाइटेड (JDU) में विलय करने का दबाव बना रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (HAM) का अस्तित्व खतरे में था और उन्होंने पार्टी को बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अभी भी महागठबंधन में बने रहना चाहते हैं और उन्होंने NDA में शामिल होने के बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है।
बयान
सुमन का दावा- विपक्ष की बैठक के लिए नहीं किया गया आमंत्रित
23 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की एक बड़ी बैठक होने वाली है।
बैठक में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में HAM नेता सुमन ने कहा, "जब हमें एक पार्टी के रूप में भी मान्यता नहीं मिली है तो हमें कैसे आमंत्रित किया गया होगा? हमें इस बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है।"
इससे पहले मांझी भी ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनकी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया है।
NDA
NDA में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले मांझी?
महागठबंधन को छोड़कर NDA में शामिल होने की अटकलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि भाजपा अगर ऐसा चाहती है तो यह उनके लिए खुशी की बात है और इस प्रस्ताव के लिए वह भाजपा के शुक्रगुजार हैं।
बता दें कि कांग्रेस, JDU, मांझी की HAM और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) महागठंबधन के रूप में बिहार सरकार का हिस्सा हैं। HAM के सरकार में 4 विधायक हैं।
प्रतिक्रिया
सुमन के इस्तीफे पर JDU ने क्या कहा?
मांझी के बेटे सुमन के बिहार सरकार से इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। JDU नेता और सरकार में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि नीतीश ने ही मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था और ऐसे लोगों के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
RJD के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि यह HAM का फैसला है कि वह मंत्रिमंडल में नहीं रहना चाहती है और 2015 में भी वो इधर-उधर हुई थी, लेकिन फिर वापस लौटकर आ गई।