अमित शाह से मिलेंगे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, गठबंधन पर हो सकती है बातचीत
क्या है खबर?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HUM) के संस्थापक जीतनराम मांझी गुरुवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस दौरान लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर बात कर सकते हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि मांझी शाह से मिलकर 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करेंगे।
मुलाकात
एक दिन पहले नीतीश ने की थी विपक्षी नेताओं से मुलाकात
मांझी की शाह से मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब एक दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की थी।
बता दें कि बिहार में इस समय जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वामपंथी दलों के महागठबंधन की सरकार है। इससे मुकाबला करने के लिए भाजपा छोटे दलों से हाथ मिला सकती है। इनमें मांझी का दल HUM प्रमुख है।