बिहार: जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 65 पहुंची, नीतीश अपने बयान पर कायम
क्या है खबर?
बिहार में जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वालों की संख्या 65 से ऊपर पहुंच गई है। छपरा में अब तक 60 और सिवान में पांच लोगों के मरने की खबर है। कई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
हिंदुस्तान के अनुसार, चार दिन में 65 लोगों की जान जा चुकी है। सिवान में ब्रह्मस्थान के चौकीदार की मौत भी शराब पीने से हो गई।
वहीं, बिहार विधानसभा में शराबकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान पर कायम दिखे।
विवाद
बिहार विधानसभा में हंगामा, नीतीश "पिएगा तो मरेगा" वाले बयान पर कायम
जानकारी के मुताबिक, शराबकांड के लिए बने विशेष जांच दल ने 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।
त्रासदी का मामला बिहार विधानसभा में उठा और जमकर हंगामा हुआ।
इस दौरान नीतीश ने सदन को संबोधित किया और "कोई पिएगा तो मरेगा ही" बयान पर कायम रहे।
बता दें, जांच की मांग को लेकर भाजपा ने सदन ने हंगामा किया। वहीं, मानवाधिकार आयोग ने भी शराबकांड का संज्ञान लिया है।